छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: जनकपुर में हथठेला में फल-सब्जी बेचने की मिली छूट - कोरिया न्यूज

कोरिया में लोगों को घरों से न निकलना पड़े इसके लिए हथठेला के जरिए फल और सब्जी घरों में पहुंचाए जा रहे हैं. घूम-घूम कर सब्जी और फल बेच रहे लोगों के नंबरों की सूची तैयार कर कंट्रोल रूम बनाया है.

sell-fruits-and-vegetables-to-hawkers-in-janakpur
हथठेला में फल-सब्जी बेचने की मिली छूट

By

Published : Apr 20, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:05 PM IST

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने जिले में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने फैसला लिया है. लॉकडाउन को 28 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लोगों को जरूरी सामान की डिलवरी भी किए जाने का फैसला लिया गया है.

हथठेला में फल-सब्जी बेचने की मिली छूट

प्रशासन ने जारी किया नंबर

बढ़ाए गए लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने नंबर जारी किए हैं. लोगों को घरों से न निकलना पड़े इसके लिए हथठेला के जरिए फल और सब्जी घरों में पहुंचाए जा रहे हैं. घूम-घूम कर सब्जी और फल बेच रहे लोगों के नंबरों की सूची तैयार कर कंट्रोल रूम बनाया है. जिस नंबर पर कॉल करके लोग अपने घर पर सब्जी मंगा सकेंगे. कंट्रोल रूम में सभी की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा.

कोरिया: लॉकडाउन में रेत का अवैध उत्खनन

कोरिया के व्यापारी परेशान

सब्जी और फल विक्रेताओं को लॉकडाउन के दौरान नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन में उन पर कर्ज हो गया था. अब तक कर्ज चुका रहे हैं. व्यापारियों ने बताया कि यदि इस साल ज्यादा दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया तो रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा. नगर के दर्जनों दुकानदार पूरी तरह से टूट जाएंगे.

कोरिया में मनरेगा कार्यों के दौरान कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन

जनकपुर तहसीलदार बजरंग साहू ने बताया कि कलेक्टर के जारी नवीन निर्देश के अनुसार सभी को लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. जो ठेला वाले सब्जी स्थाई होकर बेचा करते थे, उनको निर्देशित किया जा रहा है कि वह घूम कर गली-मोहल्ले में जाकर सब्जी बेचें.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details