कोरिया :जिले में इमारती लकड़ी तस्करी के एक (Timber smuggler arrested in Korea) आरोपी को सोनहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राम कुमार विश्वकर्मा पिता महेंद्र विश्वकर्मा है. वह जिले के ग्राम गोपालपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसे इमारती लकड़ी लोड एक टाटा मैजिक सीजी 29 एसी 5238 समेत गिरफ्तार किया है.
कोरिया में इमारती लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, वाहन समेत लकड़ी जब्त - Timber smuggler arrested in Korea
जिले में इमारती लकड़ी तस्करी के एक (Timber smuggler arrested in Korea) आरोपी को सोनहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 16,800 रुपये बताई जा रही है.
कोरिया में इमारती लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 21 पीस इमारती लकड़ी का बना चौखट बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 16,800 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.