कोरिया:कोरिया के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ में बाघ को जहर देकर मारने के मामले में वन विभाग की टीम ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया (Tiger death case in Koriya) है. जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.
ये है पूरा मामला:बताया जा रहा है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ में सोमवार को उस समय हलचल मच गई, जब ग्रामीणों ने एक बाघ को मरे हुए हालात में देखा. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई. उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. इसके बाद वन अमला हरकत में आया. सूचना मिलने के बाद जब पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बाघ के शव के आसपास की तलाशी ली तो कुछ दूरी पर उन्हें एक भैंसे की भी लाश मिली.