छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया : रेलवे और बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 34 लाख, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

रेलवे और बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 10, 2019, 1:28 PM IST

कोरिया : झगराखाण्ड थाना पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने रेलवे और बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी की है.

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 34 लाख

दरअसल, खोंगापानी क्षेत्र में रहने वाली रियाजुद्दीन ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले अभिनीत यादव और झगराखाण्ड निवासी मोहम्मद बारिक ने उसे और अन्य 5 लोगों को रेलवे और बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया'.

पीड़ित के मुताबिक अभिनीत ने उन्हें दिल्ली बुलाकर फर्जी फॉर्म भरवाया और इसके बाद किसी से 5 तो किसी से 10 लाख रुपए ठग लिए. कुछ दिनों बाद आरोपी ने फर्जी ज्वाइन लेटर भी सभी को दे दिया, लेकिन जब पीड़ित जॉइनिंग लेने रेलवे में पहुंचे तो उन्हें लेटर के फर्जी होने और ठगे जाने का पता चला.

दोनों आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने पीड़ितों से 34 लाख रुपए ठग लिए थे, लेकिन ठगी का खुलासा होने पर पीड़ित ने झगराखाण्ड थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामला दर्ज करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सबसे पहले मोहम्मद बारिक को गिरफ्तार किया और उसे दिल्ली ले जाकर दूसरे आरोपी अभिनव को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details