कोरिया:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक बार फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरिया जिले में 16 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने चिरमिरी नगर निगम के 3 वार्डों को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.
कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर निर्देश पर नगर निगम, चिरमिरी कमिश्नर ने 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन में पूर्ण रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है. नियमो का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. एसडीएम पीवी खेस्स कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.