छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी नगर निगम में घोटाला, एक वाल पेंटिंग का तीन बार भुगतान - महापौर कंचन जायसवाल

चिरमिरी नगर निगम में अजीब घोटाला सामने आया है. जिसमें पूर्व कांग्रेसी महापौर ने वर्तमान महापौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों की शिकायत सबूत के साथ जिला कलेक्टर से की गई है. इस मामले में कलेक्टर ने साक्ष्य देखने के बाद कार्रवाई की बात कही है. scam in chirmiri municipal corporation

Etv Bharatचिरमिरी नगर निगम में घोटाला, एक वाल पेंटिंग का तीन बार भुगतान
चिरमिरी नगर निगम में घोटाला, एक वाल पेंटिंग का तीन बार भुगतान

By

Published : Oct 15, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:39 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में गजब का घोटाला सामने आया है. जिले के इकलौते नगर निगम चिरमिरी में भ्रष्टाचार के मामले में मिसाल पेश की है.चिरमिरी नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दीवारों पर की गई वॉल पेंटिंग के नाम पर भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व महापौर और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के डोमरू रेड्डी ने कलेक्टर एमसीबी पीएस ध्रुव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की (Three times payment for wall painting) है. शिकायत में बताया गया है कि एक ही काम का तीन बार भुगतान निकाल कर अनोखा घोटाला किया गया (scam in chirmiri municipal corporation ) है.

चिरमिरी नगर निगम में घोटाला, एक वाल पेंटिंग का तीन बार भुगतान

कैसे हुआ घोटाला :स्वच्छ्ता सर्वेक्षण वाल राइटिंग के नाम पर हुये घोटाले को लेकर पूर्व महापौर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के डोमरु रेड्डी ने अपने ही पार्टी कांग्रेस महापौर कंचन जायसवाल पर स्वच्छ्ता के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया है. इस संबंध में कलेक्टर पीएस ध्रुव को सीडी और ज्ञापन सौंपकर पूर्व महापौर ने भ्रष्टाचार की शिकायत की है.

जिला कलेक्ट्रेट में घोटाले की शिकायत

ये भी पढ़े :नगर पालिक निगम चिरमिरी में भाजपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

कितनी राशि का हुआ घोटाला : 2020 में कराई गई वाल राइटिंग को 2021-2022 की वाल राइटिंग दिखाकर लगभग 8 लाख रुपए निकाल लिए गये. पूर्व महापौर के आरोप के बाद चिरमिरी नगर निगम को दिये गए स्वच्छता अवॉर्ड पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. चिरमिरी नगर निगम को 15 दिन पूर्व 50 हजार से 1 लाख तक की आबादी वाले शहरों में ईस्ट जोन में प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ था.

Last Updated : Oct 15, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details