कोरिया:भरतपुर ब्लॉक में लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. तहसीलदार ने जनकपुर के दुकान संचालक के खिलाफ 5 हजार का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही तहसीलदार ने दुकान को भी आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया है. 3 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जनकपुर स्थित निखिल कलेक्शन कपड़े दुकान, ओमप्रकाश की किराना दुकान और एक अंडा दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
जशपुर में लॉकडाउन के दौरान खुले दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील
कोरिया में पूर्ण लॉकडाउन
कोरिया में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 28 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है. इस दौरान दुकान का संचालक आदेश का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलकर लोगों को सामान बेच रहे थे. तहसीलदार बजरंग साहू, नायब तहसीलदार अशोक सिंह और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे. लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ की गई.