छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में गांजा पीने वालों की अब खैर नहीं, 3 गिरफ्तार

निजात कार्यक्रम (Nizat Program ) के तहत कोरिया पुलिस ( Koriya Police) अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों से गांजा पीने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

three accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2021, 8:57 PM IST

कोरिया: जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा के खिलाफ 'निजात कार्यक्रम' ( Nizat Program) चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान में गांजा पीने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध दर्ज किया है.

गांजा पीने वाले तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के अनुसार अलग-अलग सार्वजनिक स्थान पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पीने वालों पर कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड छोटा बाजार से शहबाज अहमद के पास से गांजा पुरिया, एक चिलम, एक नवी चिंदी, एक माचिस की डिबिया जब्त किया. जबकि जुनेद रजा चिरमिरी साजनी की स्थान शंभू चौक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की पुड़िया अपने जेब में रखा था और चिलम में भर कर पी रहा था. तभी पुलिस आ धमकी. उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दिलीप दास निवासी लाहडी दफाई छोटा बाजार चिरमिरी सार्वजनिक स्थान शंभू चौक छोटा बाजार में अवैध मादक पदार्थ गांजा पीते पाया गया. जिसके पास से छोटी छोटी दो पुड़िया गांजा 4-4 ग्राम कुल 8 ग्राम एक चिलम जिसमें गांजा भरा हुआ है. एक माचिस की डिब्बी जप्त कर अपराध 336/21 धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

नारकोटिक्स एक्ट ( Narcotics Act ) एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चिरमिरी में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details