छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरिया में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 2 लाख रुपये का सट्टा खिलाते पकड़े गए हैं.

betting in IPL match
आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 11:00 PM IST

कोरिया: कोरोना महामारी की वजह से जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे समय में भी कुछ लोग लाभ कमाने के लिए अनुचित काम में लगे हैं. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस दौरान सूचना मिली की आईपीएल क्रिकेट मैच में कुछ लोग दांव लगा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां आरोपी मनोज केशरवानी, राजेंद्र कुमार, अमित शिवहरे करीब 2 लाख रुपये का सट्टा खिलाते पकड़े गए.आरोपियों के कब्जे से 8500 रुपये नकद ,3 नग मोबाइल और सट्टा-पट्टी जब्त किया है.

नकद और मोबाइल जब्त

इससे पहले धमतरी में भी आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में एक डेली नीड्स दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लॉकडाउन में भले ही सभी कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन लोग सट्टा खेलने और सट्टा खिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आईपीएल में जमकर सट्टेबाजी हो रही है. पुलिस ने पहले भी कई जिलों में कार्रवाई की है. आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी और एक मोबाइल जब्त किया था.

रायपुर में IPL मैच में सट्टा खिलाते 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में भी पुलिस मुस्तैद

राजधानी रायपुर की खमतराई पुलिस ने भी IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 1 लाख 45 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन व सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details