कोरिया: कोरोना महामारी की वजह से जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे समय में भी कुछ लोग लाभ कमाने के लिए अनुचित काम में लगे हैं. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस दौरान सूचना मिली की आईपीएल क्रिकेट मैच में कुछ लोग दांव लगा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां आरोपी मनोज केशरवानी, राजेंद्र कुमार, अमित शिवहरे करीब 2 लाख रुपये का सट्टा खिलाते पकड़े गए.आरोपियों के कब्जे से 8500 रुपये नकद ,3 नग मोबाइल और सट्टा-पट्टी जब्त किया है.
इससे पहले धमतरी में भी आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में एक डेली नीड्स दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लॉकडाउन में भले ही सभी कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन लोग सट्टा खेलने और सट्टा खिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आईपीएल में जमकर सट्टेबाजी हो रही है. पुलिस ने पहले भी कई जिलों में कार्रवाई की है. आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी और एक मोबाइल जब्त किया था.