छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में घर सूना छोड़ कर जा रहे हैं तो रहिए सावधान! - मनेन्द्रगढ़ में चोर गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर अब सूने मकान को निशान बना रहे हैं. पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार भी किया है.

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 11:53 AM IST

कोरिया:कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की गई रकम और अन्य सामान बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:सरगुजा में शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा हुई खंडित, आरोपी गिरफ्तार

जानें क्या है पूरा मामला:मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया "प्रार्थी प्रभु प्रकाश केरकेट्टा निवासी स्टेशन रोड ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया. वह 25 मई 2022 को अपने रेल्वे क्वार्टर का ताला बंद कर पारिवारिक काम से अम्बिकापुर गया था. जब वह 26 मई 2022 को 4 बजे सुबह वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ पड़ा था. अन्दर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी खुली थी. चेक करने पर उसमें रखा कैमरा, हैड फोन, चांदी की पायल, बिछिया, अंगुठी, घड़ी गायब थी. किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के अन्दर घुसकर चोरी की गई है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मामले की जानकारी दी गई. उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई.''

2 चोर गिरफ्तार:मुखबिर से सूचना मिली कि पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची पिता राजकुमार जसूजा चोरी का सामान बेचने के लिए घूम रहा है. सूचना के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची उम्र 19 वर्ष निवासी आमाखेरवा बियर हाउस के पीछे रहता है. उसने अपने साथी राज केंवट पिता अशोक केंवट उम्र 19 वर्ष निवासी आमाखेरवा के साथ मिलकर मनेंद्रगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामान को बरामद कर लिया गया है. पीयूष जसूजापहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

Last Updated : Jun 18, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details