छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारातियों को लेकर आई कार चुरा ले गए चोर, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा - कोरिया

शादी स्थल से बोलेरो वाहन चुरा कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से पकड़ा.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 21, 2019, 7:11 AM IST

कोरिया : जिले के जनकपुर में बारात लेकर आए वाहन को चोरों ने पार कर दिया था. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोरियों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा. चोर मध्यप्रदेश की ओर भाग रहे थे, पुलिस ने आरोरियों को पोड़ी बैरियर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

जनकपुर में शादी समारोह स्थल से बोलेरो वाहन चुराकर आरोपी मध्यप्रदेश की ओर भागे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मुश्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की और अन्तर्राज्यीय चोरों को पकड़कर हवालात में पहुंचा दिया.

आरोपियों के पास से चोरी की गई कार और चोरी में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है.

महारानीपुर का निवासी है आरोपी

आरोपियों में एक मो. अकरम मध्यप्रदेश के कोतमा और दूसरा सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के महारानीपुर का निवासी है. जो मनेंद्रगढ़ के मिशन मोहल्ला में रह रहा था. चोरी की गई बोलेरो वाहन शादी में बैंडवालों को लेकर शहडोल से जनकपुर आई थी.

पोड़ी बेरियर मध्यप्रदेश से पकड़ा

रात 10 बजे वाहन की चोरी कर आरोपी सीधी जिला की ओर भाग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने नाके बंदी कर पोड़ी बैरियर मध्यप्रदेश से पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details