एमसीबी: एमसीबी जिले के पोंडी पुलिस ने दुर्गा मंदिर में चोरी सहित अन्य दो चोरियों की गुत्थी का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में 5 चोर और 1 चोरी का सामान खरीदने वाला शामिल है. पोंडी पुलिस ने चोरों के पास से सभी सामान जब्त कर लिए हैं.
जानिए कब किस चोरी को दिया अंजाम: 22 मई की रात पोड़ी के श्री दुर्गा माता मंदिर में दरवाजा का ताला तोड़कर माता के गहने की चोरी की गई. इस चोरी की शिकायत मंदिर के पुजारी ने की. इसके अलावा 6 मई को सन्तोष नाम के शख्स ने भी एक शिकायत दर्ज कराई. संतोष के किराना दुकान के शटर में लगा ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था. वहीं, 3 मई को उदय ने भी पोंडी थाना में कुंआ में लगे पम्प की चोरी की शिकायत की थी. इन सभी मामलों की जांच में पोंडी पुलिस जुटी हुई थी.
चोरों को पकड़ने के लिए बनी टीम: लगातार हो रही चोरी की वारदात के बाद पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग सरगुजा और पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर.कोशिमा ने एक टीम गठित की. टीम बनाकर चोरों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी.सिंह को निर्देश दिया गया. टीम चोरों की तलाश में थी, इसी बीच टीम को कुछ जानकारी मिली. टीम ने पतासाजी कर नीलेश उर्फ बिटटू और उसके साथी संजय नाहर के साथ सुभाष नाहर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया.