एमसीबी: chirmiri nagar nigamआपको बता दें कि नगर पालिक निगम चिरमिरी का वार्ड नं 8, जहां 35 घर हैं. इनमें रहने वाले लगभग 200 लोगों के पास आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. वार्डवासी बताते हैं कि "कई बार बिजली को लेकर शिकायत भी निगम में जाकर की गई है. लेकिन आज तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है. mcb news update पार्षद, महापौर और विधायक चुनाव के वक्त ही आते हैं और आश्वाशन देते हैं कि जल्द यहां की समस्या का निपटारा करेंगे. आज तक इस वार्ड की समस्या वैसी ही बनी हुई है. irregularities in ward
"निगम में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं":वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली 75 साल की भालो बाई ने बताया कि "मरे बच्चे जब छोटे थे तब से यहां रह रही हूँ. आज तक इस वार्ड में कोई भी काम नहीं किया गया." वहीं राजनाथ ने बताया कि "हम लोग कई बार निगम में जाकर लिखित शिकायत भी कर चुके हैं. उसके बाद भी हमारे वार्ड में बिजली पानी सड़क की समस्या बनी हुई है."