छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

mcb crime news: मनेंद्रगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ खेडिया टॉकीज के ऑफिस में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Theft accused arrested in Khedia Talkies) कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी की रकम जब्त कर ली गई है. एक आरोपी इस केस में अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. mcb crime news

Theft in Manendragarh Khedia Talkies
मनेंद्रगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2022, 11:15 PM IST

मनेंद्रगढ़ खेडिया टॉकीज में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में खेडिया टॉकीज में चोरी की घटना हुई थी. दस दिसंबर को यह घटना हुई थी. पुलिस ने आरोपी को 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह ने बताया की प्रार्थी विनायक राव पाठक ने केस दर्ज कराया था. उसने बताया कि वह खेडिया टॉकिज में इन्चार्ज के पद पर कार्य करता है. पिछले 7-8 माह से टॉकिज में प्रतिदिन भण्डारा कराया जा रहा है. 9 दिसम्बर 2022 को वृद्ध आश्रम की नगदी 46 हजार रूपये और भण्डारा का 33 हजार रुपये कुल रकम 79000 रुपये रखा था. लेकिन 10 दिसंबर को किसी अज्ञात चोर ने इस रकम को पार (Theft in Manendragarh Khedia Talkies) कर दिया. mcb crime news

रिपोर्ट के बाद जांच हुई शुरू: प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. अज्ञात आरोपी की तलाश के लिये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर. कोशिमा के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई. इस टीम को अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे लीड कर रहे थे. विशेष टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और प्रतिदिन भण्डारा खाने आने वाले सभी व्यक्तियों के बारे में जांच की गई. तो पता चला कि पप्पू साहू उर्फ डाकू भी अपने साथी के साथ भण्डारा में खाना खाने आया करता था और कुछ दिन पहले रात में टॉकिज के आसपास घूमते हुए देखा गया था. पप्पू उर्फ डाकू की खोजबीन शुरू की गई तो पता चला की आजकल वह बिजुरी में रह रहा है जिसे बिजुरी में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार: आरोपी युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई. तो उसने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर टॉकिज में भण्डारा खाने के दौरान चोरी करने का प्लान बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार की रकम भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details