छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: बाइक शोरूम से नगदी समेत लाखों की चोरी

कोरिया के केल्हारी में चोरों ने एक बाइक शोरूम को निशाना बनाया है. चोरों ने 47 हजार नगदी समेत सवा लाख के ज्यादा के स्पेयर पार्ट्स पर भी हाथ साफ किया है.

theft from bike agency in koriya
बाइक एजेंसी से नगदी सहित लाखों की चोरी

By

Published : Dec 5, 2020, 6:45 PM IST

कोरिया: केल्हारी थाना क्षेत्र के रोजी गांव स्थित एक टू व्हीलर शोरूम में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर नगद और सामान समेत लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने करीब 47,500 नगद और 1 लाख 25 हजार के स्पेयर पार्ट्स पर हाथ साफ किया है.

चोरों ने वर्कशॉप के ऊपरी भाग में बने खिड़की का ग्रिल तोड़कर शोरूम में प्रवेश किया. चोर पहले शोरूम से घुसने की फिराक में थे. लेकिन वहां भारी भरकम सामान रखे होने के कारण सेंधमारी नहीं कर पाए. इसके बाद चोरों को खिड़की के जरिए अंदर आना पड़ा.जहां उन्होंने नगदी समेत लाखों का स्पेयर पार्ट्स को चोरी करके ले गए.

करीब 3 से 4 घंटे में चोरी को दिया अंजाम

आस-पास के लोगों के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने में चोरों को करीब तीन से चार घंटे का समय लगा होगा. एजेंसी के संचालक ग्राम रोजी निवासी दीपक सिंह ने इस संबंध में केल्हारी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details