कोरिया :जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत शराब दुकान की शीट को तोड़कर लाखों रुपयों की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की गई रकम को भी जब्त किया है. चोरी के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल और आलमारी को भी पुलिस की टीम ने जब्त किया है.इस पूरे मामले में पुलिस को कई भी सुराग हाथ नहीं लग रहा था. लेकिन पुलिस ने हर जगह अपने मुखबिर फैलाए और चोरों की पतासाजी के लिए चौकन्ना रहने को कहा.तभी पुलिस को एक जरुरी सुराग मिला जिसके बूते वो चोरों तक पहुंच गई.
कब हुई थी चोरी :मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया की '' प्रार्थी हर्षित तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी निवासी बाईसागरपारा बैकुण्ठपुर शासकीय शराब दुकान बैकुण्ठपुर में सुपरवाईजर के पद पर है. उसने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे शराब दुकान बंद कर दिन भर की बिक्री रकम 2 लाख 9 हजार 130 रुपये, स्वाईप मशीन, बैंक की जमा पर्ची को लॉकर के अन्दर रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था. जिसे अज्ञात चोरों ने शराब दुकान के छत की शीट को उखाड़कर लॉकर सहित चोरी कर लिया गया है.
रिपोर्ट के बाद पुलिस हुई सक्रिय :प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बैकुन्ठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर कोरिया के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अज्ञात चोरों की लगातार तलाश कर रहे थे.इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कोरिया कालरी के पोखरी दफाई निवासी अजय मरावी और लखन नेताम ने शराब दुकान में चोरी की है.