कोरिया: वन परिक्षेत्र कुवारपुर के घटई में अमरूद खाने के लालच में एक भालू जंगल से गांव पहुंच गया. अमरूद के चक्कर में भालू पास के कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने भालू के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और भालू को कुएं से बाहर निकाला.
कुवारपुर के ग्राम घटई के बंधवापारा निवासी मुन्ना मौर्य के घर के पास लगे अमरूद के पेड़ पर लगे अमरूद को खाने के लिए भालू जंगल से गांव में एक सप्ताह से रोजाना आता रहा है. बीती रात भी भालू जंगल से अमरूद को खाने के लिए गांव पहुंचा लेकिन खरपतवार से ढंके संकरे कुएं में गिर गया.