कोरिया : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के बॉर्डर घुटरीटोला बैरियर के पास मंगलवार को कार में बुजुर्ग की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने बैरियर पर ही जमकर हंगामा किया. परिवार ने आरोप लगाया था कि उनके पिता की मौत बैरियर पर तैनात लोगों द्वारा रोके जाने के कारण हुई है. वहीं प्रशासन का कहना है कि बैरियर तक पहुंचने के पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
प्रशासनिक अधिकारी इस घटना में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने की बात कह रहे हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मृतक का परिवार पारिवारिक कारणों से चिरमिरी से कोरबा होकर बिलासपुर जा रहा था. उन्हें पास जांच के बाद जाने की अनुमति दे दी गई थी.
पढ़ें : बुजुर्ग को नहीं दी अस्पताल ले जाने की अनुमति, चली गई जान
वहीं एसडीएम आरपी चौहान का कहना है कि घुटरीटोला बैरियर पर पहुंचने से पहले ही केशव मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. ऐसे में बैरियर पर हुई मौत को लेकर सवाल खड़े करना गलत है. एक तरफ जाने की अनुमति देने की बात और दूसरी ओर पहुंचने से पहले ही मौत हो जाने की बात कई सवाल खड़े कर रही है.