एमसीबी :जनकपुर पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जनुआ गांव से 195 मवेशियों को तस्करी करते हुए मध्यप्रदेश के कोतमा ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सभी पशुओं को जब्त कर गौठान में रखवाया. इन मवेशियों की कुल कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु परीक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
कैसे पहुंची मौके पर पुलिस :ग्रामीणों ने बताया कि ''जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वो लोग शाम करीब 7 बजे काफी सारे मवेशियों को हांकते हुए लेकर आ रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी. सरपंच ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तहसीलदार और पुलिस थाने को अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की.''
cattle smuggling :जनकपुर में पशु तस्करी करते दस गिरफ्तार - animal cruelty act
जनकपुर पुलिस ने पशु तस्करी करते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एमपी से बछड़ों को हांकते हुए छत्तीसगढ़ की सीमा में लेकर आए थे. जहां से इन्हें कोतमा लेकर जाना था.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी में हो रही थी पशु तस्करी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया पूरा माजरा :वहीं पुलिस के मुताबिक जनुआ जंगल में कुछ बछड़े अवैध रूप से लाकर तस्कर रख रहे थे. सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गया. जहां 195 बछड़ों को हांकते हुए एमपी के सीधी से लाकर जनुआ में इकट्ठा किया गया था. 195 बछड़ों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है. सभी बछड़ों को जब्त करके मेडिकल कराया गया है. इसके बाद गांव के सरपंच को सुपुर्द नामा में देकर बछड़ों को गौठान में रखवाया गया है. वहीं आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध कृषि पशु परीक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.