छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बनेगा केदारनाथ की तर्ज पर सिद्ध बाबा मंदिर - Siddh Baba Dham

कोरिया जिले में केदारनाथ की तर्ज पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. सिद्ध बाबा धाम में शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कार्यक्रम में शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान तेज आंधी आने से मंच के पर्दे उड़ने लगे और महंत को बीच में ही मंच छोड़कर जाना पड़ा.

Temple will be built like Kedarnath in Koriya
मंदिर का भूमिपूजन

By

Published : Feb 16, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:44 PM IST

कोरिया:जिले में केदारनाथ की तर्ज पर विशालकाय मन्दिर का निर्माण कराया जाएगा. सिद्ध बाबा धाम में प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया गया. भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. भूमिपूजन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के भाषण के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया. महंत ने मंच से भाषण देना शुरू ही किया था कि, तेज आंधी शुरू हो गई. आंधी की वजह से टेंट के पर्दे उड़ने लगे और महंत को अपना भाषण बीच मे छोड़ मंच से जाना पड़ा.


सिद्ध बाबा धाम मनेंद्रगढ़ नगर का गौरव है. अंग्रेजों के समय से विराजे भगवान शिव मनेंद्रगढ़ नगर पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. सिद्ध बाबा धाम में हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. सुगम रास्ता न होने के वजह से लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए एक समिति का गठन किया गया. समिति के गठन के बाद सिद्ध बाबा धाम के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया. NH- 43 से सिद्ध बाबा धाम तक के लिए सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

जनसहयोग से बनेगा सिद्ध बाबा का भव्य मंदिर, गुलाब कमरो ने किया भूमिपूजन

सिद्ध बाबा धाम में भव्य और ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे. चरणदास महंत ने सिद्ध बाबा धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए सिद्ध बाबा धाम सेवा समिति सहित जन सहयोगियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद की बात कही.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details