कोरिया:जिले में केदारनाथ की तर्ज पर विशालकाय मन्दिर का निर्माण कराया जाएगा. सिद्ध बाबा धाम में प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया गया. भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. भूमिपूजन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के भाषण के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया. महंत ने मंच से भाषण देना शुरू ही किया था कि, तेज आंधी शुरू हो गई. आंधी की वजह से टेंट के पर्दे उड़ने लगे और महंत को अपना भाषण बीच मे छोड़ मंच से जाना पड़ा.
सिद्ध बाबा धाम मनेंद्रगढ़ नगर का गौरव है. अंग्रेजों के समय से विराजे भगवान शिव मनेंद्रगढ़ नगर पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. सिद्ध बाबा धाम में हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. सुगम रास्ता न होने के वजह से लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए एक समिति का गठन किया गया. समिति के गठन के बाद सिद्ध बाबा धाम के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया. NH- 43 से सिद्ध बाबा धाम तक के लिए सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.