कोरिया:जिले के नए कलेक्टर श्याम कुमार धावड़े (Shyam Kumar Dhawde) बुधवार को जब कार्यभार ग्रहण करने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर (Baikunthpur) पहुंचे. उस दौरान ऐसा वाकया हुआ, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. नए कलेक्टर जैसे ही कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. लेकिन सोनहत ब्लॉक के तहसीलदार मनोज पैकरा ने पैर छूकर उनका स्वागत किया. इस दौरान कलेक्टर साहब ने भी उनकी पीठ भी ठोकी. प्रभारी तहसीलदार के स्वागत करने का ये तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
तहसीलदार ने नए कलेक्टर के पैर छुए धावड़े साहब मेरे आदर्श: तहसीलदार
इस मामले में जब तहसीलदार पैकरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में दोनों ने साथ काम किया था. तहसीलदार ने बताया कि वे उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. शायद इसी वजह से तहसीलदार गरियाबंद के बाद अब कोरिया जिले में अपने 'साहब' को देखकर खुश हो गए और अपने आप को उनके पैर छूने से खुद को नहीं रोक पाए. बहरहाल तहसीलदार कुछ भी बोले लेकिन तहसीलदार के पैर छूने का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
नए कलेक्टर के पैर छूते तहसीलदार मनोज पैकरा छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 IAS अफसरों के तबादले
5 जून को हुआ था IAS का ट्रांसफर
कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई थी. 5 जून को सामान्य प्रशासन विभाग (general administration department) ने 29 IAS अफसरों के तबादले (29 IAS transferred) का आदेश जारी किया था. आदेश में कई जिलों के कलेक्टरों को बदला गया. उसी दौरान श्याम धावड़े को कोरिया का नए कलेक्टर बनाया गया था.
इन IAS अफसरों के हुए थे तबादले
- तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के कलेक्टर बनाए गए हैं.
- जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर-चांपा के कलेक्टर होंगे.
- अजीत बसंत मुंगेली के कलेक्टर बनाए गए हैं
- श्याम धावड़े को कोरिया के नए कलेक्टर होंगे.
- इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बलरामपुर कलेक्टर बनाया गया है.
- कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को मंत्रालय बुलाया गया है.
- धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
- किरण कौशल को मार्कफेड का नया एमडी बनाया गया है.
- टोपेश्वर वर्मा को खाद्य विभाग के साथ साथ परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
- रानू साहू को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है
- पदुम सिंह एल्मा को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है.
- भोस्कर विलास संदीपन बेमेतरा कलेक्टर बनाए गए हैं.