छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में फिर से लौटा हाथियों का दल, धान और घर को किया बर्बाद - दहशत का माहौल

भरतपुर वनांचल क्षेत्र में हाथियों ने हमला बोल दिया है. बडवार गांव में हाथियों के दल ने धान और घरों को बर्बाद किया है. इलाके में दहशत का माहौल है. 5 हाथियों ने घर पर हमला किया था.

team-of-7-elephants-in-badwar-village-destroyed-paddy-and-houses-in-koriya
कोरिया में फिर से लौटा हाथियों का दल

By

Published : Dec 11, 2020, 4:45 AM IST

कोरिया: भरतपुर वनांचल क्षेत्र के पास बडवार में हाथियों के दल ने धान और घरों को बर्बाद कर दिया. हाथियों के दल ने बडवार निवासी राम नरेश यादव के घर को तोड़ दिया. घर में रखे 16 बोरी धान को भी खा गए. हाथियों का दल रात को हमला बोला था. घर को तबाह कर वापस जंगल में चले गए, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है.

बडवार गांव में हाथियों के दल ने पहुंचाया नुकसान

पढ़ें: SPECIAL: नहीं थम रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद, वन विभाग के पास नहीं है कोई उपाय

राम नरेश यादव ने करीब 11 बजे रात हाथियों का दल गांव पहुंचा था. हाथियों ने घर के दीवार को अपने दांत से मारकर तोड़ दिया. जब हाथी दीवार को तोड़ रहे थे, तब राम नरेश यादव अपने परिवार के साथ घर पर ही था. घर एक ही कमरा का था, जिससे भागने के लिए जगह नहीं मिल पाई. दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर पूरा परिवार जान बचाने के लिए चौकी के नीचे घुस गया था.

बडवार गांव में हाथियों का उत्पात

पढ़ें: कांकेर: कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, महिला को जंगल से रेस्क्यू कर बचाया गया

हाथियों ने खिड़कियों पर लगे सरिया उखाड़ दिया

राम नरेश यादव ने किसी तरह घर से निकलकर बस्ती जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर लगभग तीन घंटे के कड़ी मश्क्कत के बाद हाथियों को भगाया. हाथियों ने ग्रामीण अंचलों में जमकर उत्पात मचा रखा है. राम नरेश के घर की एक दीवार को गिरा दिया है. खिड़कियों पर लगे सरिया को उखाड़ दिया है.

भरतपुर वनांचल क्षेत्र में हाथियों ने हमला बोल दिया

ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत

ग्रामीणों ने बताया कि 5 हाथियों ने घर पर हमला किया था. दो हाथी वहीं पर भ्रमण कर रहे थे. ग्रामीणों की माने तो यह 7 हाथियों का दल है. ग्रामीण हाथियों से डरे हुए हैं. लोग पूरी रात जागकर गुजारी. बहरासी वन विभाग की टीम हाथियों के दल पर नजर बनाई हुई है. लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details