छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया : स्कूल से नदारद रहे शिक्षक, ग्रामीणों ने की शिकायत

भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मनियारी शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक महीने के अधिकांश दिन ड्यूटी से नदारद रहते हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है.

Maniyari govt school koriya
मनियारी शासकीय प्राथमिक शाला

By

Published : Dec 27, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 8:23 PM IST

कोरिया : जिले के वन क्षेत्र के गांव बड़गांवकला में शिक्षा का हाल बेहाल है. मनियारी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र, तो है लेकिन शिक्षक की कमी की वजह से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मनियारी शासकीय प्राथमिक शाला

भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मनियारी शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक महीने के अधिकांश दिन ड्यूटी से नदारद रहते हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से की थी. इसकी बावजूद विद्यालय की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. शिक्षकों की मनमानी से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है. इसे लेकर परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. छात्रों के परिजन आरोप है कि विद्यालय में 3 शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन तीनों शिक्षक नियमित पढ़ाने नहीं आते हैं. जिस दिन एक शिक्षक आता है, बाकी के 2 शिक्षक नहीं आते हैं. वही सप्ताह में 2-3 दिन विद्यालय बंद रहता है.

पढ़ें: National Tribal Dance Festival: देश की प्रगति के लिए सभी को साथ लेकर चलना जरूरीः राहुल

शिक्षकों के न रहने की वजह से बच्चे घर लौट आते हैं. वहीं इस मामले में संबंधित अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

Last Updated : Dec 27, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details