छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो चरण में ड्यूटी लगाने पर भड़के शिक्षक, किया चुनाव प्रशिक्षण का बहिष्कार - कोरिया जिला पंचायत

शिक्षकों ने 2 चरणों में ड्यूटी लगाए जाने पर चुनाव प्रशिक्षण का बहिष्कार किया है.

Teachers boycott training on duty in two phases in koriya
शिक्षकों ने किया चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार

By

Published : Jan 20, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:59 PM IST

कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने 2 चरणों में ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए चुनाव प्रशिक्षण का बहिष्कार किया है. यहां पर जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए 3 चरणों में चुनाव होने हैं. जहां शिक्षकों की ड्यूटी दो चरणों में लगाई गई है. शिक्षकों ने मांग की थी कि उनकी ड्यूटी दो चरणों में न लगाई जाए. इसके बाद भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे नाराज शिक्षकों ने चुनाव प्रशिक्षण का भी बहिष्कार किया है. इसके बाद CEO की कार्रवाई करने की बात पर भी शिक्षकों ने हंगामा किया.

शिक्षकों ने किया चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार

पढ़ें- कोरिया: नगर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

दो चरणों में ड्यूटी का विरोध

शिक्षकों की ड्यूटी 28 जनवरी और 3 फरवरी को लगाई जानी है. शिक्षक 3 फरवरी की ड्यूटी लगाने का विरोध कर रहे हैं. फिलहाल तहसीलदार और CEO शिक्षकों को समझाने में लगे हैं. वहीं इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि 'हमने जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी से बात की है कि भरतपुर के शिक्षक हैं उन्हें दूसरे ब्लॉक में न जाना पड़े'.

Last Updated : Jan 20, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details