कोरिया: कोरिया में एक शिक्षक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अशोभनीय टिप्पणी की है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जनजाति गौरव समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा (case of indecent remarks on President in Koriya) है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अशोभनीय टिप्पणी: दरअसल, कोरिया के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के पास आए जनजाति गौरव समाज के प्रमुख राम प्रताप सिंह ने बताया, "एक शिक्षक जिनका का नाम गणेश राजवाड़े ग्राम बतरा जिला सूरजपुर है. उनके द्वारा मानस मंडली बतरा के व्हाट्सएप ग्रुप में देर रात एक मैसेज भेजा गया, जिसमें पहले तो महामहिम राष्ट्रपति को उनके नव निर्वाचन की शुभकामनाएं दी. उसके बाद उन पर अमर्यादित टिप्पणी की. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया ( indecent remarks on President Draupadi Murmu).