कोरिया: सरगुजा संभाग के कमिश्नर और आईजी ने कोरिया जिले का दौरा किया है. उन्होंने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बाद मनेंद्रगढ़ थाना पहुंचकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैप्पी मिल का निरक्षण भी किया है.
कोरोना के लक्षण देख नक्सल दंपति ने छोड़ा संगठन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस करा रही इलाज
मनेंद्रगढ़ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैप्पी मिल का कमिश्नर और आईजी ने निरिक्षण किया. उन्होंने हैप्पी मिल का जायजा लिया. दरअसल लॉकडाउन के कारण लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. कई लोगों के पास 2 वक्त का भोजन भी नहीं होता है. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने हालातों को देखते हुए हैप्पी मिल अभियान शुरू किया. इसके जरिए गरीब परिवारों को दो वक्त का खाना पुलिस की ओर से उनके घरों में पहुंचाया जा रहा है.