छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया दौरे पर सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो, राम वन गमन मार्ग का लिया जायजा - Surguja Commissioner Geneviva Kindo

सरगुजा की कमिश्नर जेनेविवा किंडो ने कोरिया जिले का दौरा किया. यहां उन्होंने कई योजनाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने राम वन गमन मार्ग का जायजा लिया.

Inspecting officer
कोरिया दौरे पर सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो

By

Published : Nov 28, 2020, 9:01 PM IST

कोरिया:सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो कोरिया जिले के दौरे पर रहीं. उन्होंने कोरिया में संचालित कई योजनाओं को जायजा लिया. वह पूरे दिन शहर के कई क्षेत्रों में पहुंची और लोगों से बात की. इसके साथ ही उन्होंने शासन स्तर पर संचालित योजनाओं के बारे में लोगों से बातचीत की.

सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो ने किया निरीक्षण

सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो ने सबसे पहले ग्राम लरकोड़ा स्थित गौठान का निरीक्षण कर गौठान समिति के अध्यक्ष, सदस्यों और महिला समूह के सदस्यों से गौठान के संचालन को लेकर चर्चा की. इसके बाद नवीन ग्राम पंचायत डोंगरीटोला पहुंचकर निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस गोदाम का अवलोकन करते हुए ग्राम देवगढ़ और ग्राम जनुवा स्थित स्टॉपडैम का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों से इस संदर्भ में बातचीत भी की. इसके बाद कमिश्नर महोदया वन अधिकार पट्टा प्राप्त पट्टाधारियों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना.

पढ़े:कांकेर में नहीं काटा गया एक भी किसान का टोकन, परेशान हो रहे अन्नदाता

राम वन गमन मार्ग का किया निरीक्षण

कमिश्नर जेनेविवा किंडो ने राम वन गमन मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने सीतामगढ़ी मंदिर और राम वन गमन के नर्सरी का भी जायजा लिया. इसके साथ ही ग्राम घुघरी स्थित अतर्राज्यीय चेक पोस्ट नाका का निरीक्षण कर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया.

कई अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो के साथ अनुविभागीय अधिकारी राम प्रसाद चौहन, तहसीलदार बजरंग साहू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details