कोरिया : भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरेल और मटोलिया में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रशासन ने चकली नाला में पुलिया के साथ स्टाप डैम के निर्माण का कार्य शुरू किया था. इस निर्माण काम में इंजीनियरिंग का नायाब नमूना सामने आया है.
तीन माह पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो की मानसून के दस्तक देने के पहले ही बैठना शुरू हो गया है. दरअसल, पुलिया में मजबूत सैंटरिंग की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था. सोशल मीडिया और ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ने घटिया निर्माण कार्य की जांच करने के बाद ही भुगतान के निर्देश दिए हैं. इस पुलिया से स्टॉप डैम निर्माण के लिए 23 लाख 56 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई थी.
पुलिया सह स्टॉप डैम क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों का आरोप है कि, विभागीय अधिकारी की ओर से कमीशन खोरी के चक्कर में ठेकेदार से मिलीभगत कर पुलिया सह स्टॉप डैम का निर्माण किया गया था. यह पुलिया बरसात से पहले ही हल्की बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, उसके बाद से कार्रवाई करने की मांग उठ गई है.