कोरिया: मरवाही चुनाव के बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन के कोरिया दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जेसीसीजे के बीजेपी को समर्थन देने पर प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि इनकी सांठगांठ को सब जानते थे. जोगी परिवार और बीजेपी का गठजोड़ कई सालों से चल रहा था. यह गठजोड़ पुराना है, लेकिन पहली बार सबके सामने आया है. पहली बार दोनों पार्टी ने खुलकर इस बात को स्वीकार किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार बल्लवभाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए ठान लिया है. जनता ने जिनको जिताया था वो सौदा करके बिक गए. मध्यप्रदेश में अब लड़ाई शिवराज सिंह चौहान और आम जनता के बीच में है. बिहार विधानसभा चुनाव पर सीएम बघेल ने कहा कि वहां हमारा गठबंधन आगे बढ़ रहा है.