छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

4 में से 3 विधायक आएंगे तब होगा दलबदल: चरणदास महंत - मरवाही उपचुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दो दिनों के कोरिया दौरे पर हैं. इस दौरान चरणदास महंत ने जेसीसीजे के विधायकों की कांग्रेस में वापसी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी आना चाहता है उसका स्वागत है.

Statement of Assembly Speaker Charandas Mahant
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

By

Published : Oct 30, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 6:53 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दो दिन के प्रवास पर कोरिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा की. महंत ने जोगी कांग्रेस के कुछ विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लकेर अपनी प्रतिक्रिया दी.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बयान

पत्रकारों से चर्चा के दौरान महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) के 4 में से 3 विधायक कांग्रेस में आएंगे तब दलबदल होगा. सिर्फ दो विधायक कांग्रेस में नहीं आ सकते. बीते दिनों प्रदेश के राजस्व मंत्री और मरवाही चुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने जेसीसीजे के कुछ विधायकों के कांग्रेस में आने का दावा किया था.

अमित और धर्मजीत का बयान

दूसरी ओर अमित जोगी और मस्तूरी से जेसीसीजे विधायक धर्मजीत ने मंत्री के इस बयान को गलत बताते हुए पार्टी को बदनाम करने की बात बताई थी. बहरहाल अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि जेसीसीजे के कितने विधायक कांग्रेस में शामिल होते हैं.

जोगी कांग्रेस के अस्तित्व को खतरा, विधायक प्रमोद शर्मा ने किया देवव्रत सिंह का समर्थन

विधायक प्रमोद शर्मा ने किया था देवव्रत का समर्थन

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के कांग्रेस प्रवेश के बयान के बाद बलौदाबाजार से जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा था कि 'मैं खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के साथ हूं. वे जिस पार्टी में जाना चाहते हैं, मैं उनके साथ रहूंगा'.

जोगी कांग्रेस में खींचतान

मरवाही उपचुनाव से पहले मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बयान के बाद जोगी कांग्रेस में खींचतान मची है. खैरागढ़ विधायक के बयान पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने भी सहमति जताई है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो रहे अजीत जोगी उनके राजनीतिक गुरु थे. लेकिन अब उनके जाने के बाद वे विधायक देवव्रत सिंह के साथ हैं.

EXCLUSIVE: 'ससम्मान कांग्रेस में लौटना चाहते थे जोगी, मेरी और प्रमोद शर्मा की भी इच्छा'

पार्टी में दिख रही फूट

छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस में फूट दिखने लगी है. खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने भी कहा था कि उनका और बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा का भविष्य कांग्रेस में है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details