छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धर्मान्तरण के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री - mass movement

हाल के दिनाें में सामने आ रही धर्मान्तरण की खबरों के बीच कोरिया पहुंची भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले (State General Secretary of BJP Mahila Morcha Champa Devi Pavle) ने बयान जारी किया है. कहा है कि धर्मांतरण के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

State General Secretary of BJP Mahila Morcha will open a front against conversion
धर्मान्तरण के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री

By

Published : Sep 1, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 4:20 PM IST

कोरियाःधर्मान्तरण (conversion) को लेकर भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी (State General Secretary of BJP Mahila Morcha Champa Devi Pavle) पावले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लोग हाल के दिनों में बड़ी ही तादाद में अपना धर्म परिवर्तन कर के दूसरा धर्म अपना रहे हैं. इसलिए वह जनांदोलन कर के लोगों को जागरूक करेंगी और ऐसा करने से उन्हें रोकने का प्रयास करेंगी.

पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले (Champa Devi Pavle) ने क्षेत्र में चल रहे धर्मान्तरण (conversion) को लेकर चिंता जताया है. कहा कि यह एक चिंता का विषय है कि लोग अपने मूल धर्म को बदल कर अन्य धर्मों में प्रवेश कर रहे हैं. कोरिया जिले के ग्रमीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों से भी धर्मान्तरण की जानकारी सामने आ रही ह. क्षेत्र की भोली-भाली जनता बहकावे में आकर या अन्य किसी वजहों से अपने मूल-धर्म को बदल रही है.

मेरे शुभचिंतकों ने मुझे चुप रहने को कहा, जिससे कोई विवाद ना हो: सिंहदेव

वृहद स्तर पर चलाया जाएगा अभियान

यह वाकई चिंता का विषय है. हम सब एक जन-जागरण अभियान चला कर प्रयास कर रहे हैं कि जो धर्म परिवर्तन कर रहे हैं, वह अपने धर्म में रहें और अपना धर्म परिवर्तन न करें. उन्होंने कहा कि हम एक जनांदोलन चलाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि लोग जागरूक हो सकें. ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में जहां से भी शिकायत आ रही है, हम लोग उन से मिल कर उनको समझाईस दे रहे हैं.

Last Updated : Sep 1, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details