छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया एसपी संतोष सिंह की चेतावनी, नशा का कारोबार छोड़ो या फिर जेल जाओ - नशामुक्त कोरिया कार्यक्रम

प्रदेश के बैकुंठपुर के सांस्कृतिक भवन (cultural building) में आयोजित निजात कार्यशाला (Nijat karyashala)में एसपी संतोष सिंह(SP Santosh Singh) ने नशामुक्त कोरिया कार्यक्रम (drug free koriya program) के जरिए लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही एसपी ने नशा करने वालों को नसीहत के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि वो नशा न छोड़े तो उन्हें जीवन से ही हाथ धोना पड़ेगा.

sp warning on drug free koriya
नशामुक्त कोरिया पर एसपी की चेतावनी

By

Published : Sep 19, 2021, 3:49 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़के बैकुंठपुर के सांस्कृतिक भवन (cultural building) में आयोजित निजात कार्यशाला (Nijat karyashala)में एसपी संतोष सिंह(SP Santosh Singh) ने नशामुक्त कोरिया कार्यक्रम (drug free koriya program) के जरिए लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही एसपी ने नशा करने वालों को नसीहत के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि वो नशा न छोड़े तो उन्हें जीवन से ही हाथ धोना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने तस्करों को चेतावनी दी कि, या तो नशा का कारोबार छोड़ो या फिर जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ

एसपी संतोष सिंह की चेतावनी

इससे ये साफ है कि नशे के सौदागर कितने भी ताकतवर हो उनके कार्यकाल तक तस्करी को अलविदा कह दिया जायेगा. यानी कि नशामुक्त कोरिया की ओर एसपी की पूरी नजर है.

कोरिया में वायरल फीवर से एक महीने में 3 बच्चों की मौत, 20 बच्चे ऑक्सीजन पर

हाल ही में एसपी अपने कार्यों के लिए हुए हैं सम्मानित

बताया जा रहा है कि, हाल ही में बेहतर काम की वजह से एसपी संतोष सिंह को अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस अवॉर्ड 2021 के लिये चुना गया है.

माह भर में 250 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार

वहीं, बीते माह भर में नशे के कारोबार में लिप्त 250 कारोबारियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा चुकी है. इसके साथ ही एसपी संतोष सिंह ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं. यहां तक कि बीते माह में एसपी नशे के कारोबार में उचित कार्रवाई ना करने वाले टीआई और एएसआई पर भी कार्रवाई कर चुके हैं. एसपी के निर्देश के बाद से जिले भर के सभी थानों से नारकोटिक्स ड्रग्स और अन्य नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

महिलाएं भी हैं नशे में लिप्त

इस दौरान जिले से एक चौकाने वाली बात सामने आयी है कि, पुरूष के अलावा महिलाएं भी नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त पायी गई हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई किया गया है. ग्रामीण अंचल में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब बेचती महिलायें पकड़ी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details