कोरिया:मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में निजात अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस कप्तान के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर, बीएमओ डॉ सुरेश तिवारी, तहसीलदार बजरंग साहू मंचस्थ थे. उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा ड्रग्स और नारकोटिक्स के विषय में जानकारी दी गई.
नशे पर बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक द्वारा निजात कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों की भागीदारी, ड्रग्स नारकोटिक्स तथा अन्य नशे से संबंधित पदार्थों से निजात पाने एवं उससे होने वाले विनाश के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी. साथ ही पुलिस कप्तान ने इस निजात अभियान के तहत जिले को कैसे नशीले पदार्थों से मुक्त बनाना है. इसको लेकर सम्पूर्ण कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक उद्बबोधन दिया.
हैप्पी मील कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले स्वयंसेवी आठ व्यक्तियों का पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मान किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी संगठनों द्वारा बारी- बारी से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ निजात अभियान के पोस्टर के साथ यादगार स्वरूप फोटोग्राफ्स लिये गये.