कोरिया: पुलिस लाइन बैकुंठपुर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने हाईवे पेट्रोलिंग के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि लोगों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी, साथ ही सड़क घायलों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी.
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटनाजन्य स्थलों की पहचान कर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से घायलों को जल्दी मदद मिल पाएगी. इस अवसर पर एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला, डीएसपी धीरेंद्र पटेल, शहर टीआई विमलेश दुबे, ट्रैफिक प्रभारी सुरजन राजवाड़े सहित अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे. 14 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 10 जिलों के 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि इस हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से लोगों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. इसमें बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव शामिल हैं.
पढ़ें: धमतरी में दौडे़ंगे पेट्रोलिंग वाहन, SP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना