छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में सोनहत राजस्व विभाग के अधिकारी गरीब परिवार को पहुंचा रहे मदद - कोरोना काल में मदद

कोरिया में सोनहत राजस्व टीम जनसेवा में जुटी हुई है. यह टीम लाकडॉउन के दौरान गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के बीच जाकर मदद पहुंचा रही है. राजस्व विभाग के कर्मचारी राशन का पैकेट बांटने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने की सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं.

अधिकारी गरीब परिवार को पहुंचा रहे मदद, Officers are helping poor family
राजस्व विभाग के अधिकारी गरीबों की कर रहे मदद

By

Published : May 2, 2021, 8:02 PM IST

कोरियाः कोरोना जैसे संकटकाल में समूचा देश त्रासदी से जूझ रहा है. राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक संकट के दौर से उबरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खासकर इस संकट के दौर में सरकारी अमला दिन रात एक कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. खुद के परिवार की चिंता न करते हुए अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी जन सेवा में लगे हुए हैं. ऐसी मिसाल सोनहत के राजस्व टीम के अधिकारियों ने पेश किया है. सोनहत एसडीएम प्रशांत कुशवाहा के मार्गदर्शन और नायब तहसीलदार अंकिता पटेल के नेतृत्व में राजस्व टीम लगातार जनसेवा में जुटी हुई है.

सोनहत की राजस्व टीम जनसेवा में जुटी

कोरिया के सुदूर वनांचल क्षेत्र में लाकडॉउन अवधि में सोनहत की राजस्व टीम जनसेवा में जुटी हुई है. ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन का पैकेट बांटने का काम ये लोग कर रहे हैं. ताकि आपदा काल में लोगों के घर चूल्हा जल सके. यह टीम लाकडॉउन के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण और मजदूर वर्गों को राशन पहुंचा रहे हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की निःस्वार्थ सेवा अनाज बैंक समिति कर रही लोगों की मदद

स्थानीय लोग भी कर रहे मदद

वहीं जन सेवा में लगे अधिकारियों से प्रेरित होकर स्थानीय लोग भी जरूरतमंदों की सेवा में आगे आ रहे हैं. आम लोग भी गरीब परिवार को जरुरत का सामान उपलब्ध करने में जुट गए हैं. जिससे गरीब परिवार को मदद मिल रहा है. सोनहत राजस्व टीम इस दौरान छोटे बच्चों को पोषण, प्रोटीनयुक्त खाना बांटने और इस दौरान शिक्षा व्यवस्था ठीक करने की तैयारी पर भी काम कर रहा है. इस दौरान 5 वर्ष से छोटे बच्चों को स्लेट, पेंसिल, पेन देकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. क्षेत्र में जिसकी सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details