कोरियाः कोरोना जैसे संकटकाल में समूचा देश त्रासदी से जूझ रहा है. राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक संकट के दौर से उबरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खासकर इस संकट के दौर में सरकारी अमला दिन रात एक कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. खुद के परिवार की चिंता न करते हुए अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी जन सेवा में लगे हुए हैं. ऐसी मिसाल सोनहत के राजस्व टीम के अधिकारियों ने पेश किया है. सोनहत एसडीएम प्रशांत कुशवाहा के मार्गदर्शन और नायब तहसीलदार अंकिता पटेल के नेतृत्व में राजस्व टीम लगातार जनसेवा में जुटी हुई है.
सोनहत की राजस्व टीम जनसेवा में जुटी
कोरिया के सुदूर वनांचल क्षेत्र में लाकडॉउन अवधि में सोनहत की राजस्व टीम जनसेवा में जुटी हुई है. ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन का पैकेट बांटने का काम ये लोग कर रहे हैं. ताकि आपदा काल में लोगों के घर चूल्हा जल सके. यह टीम लाकडॉउन के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण और मजदूर वर्गों को राशन पहुंचा रहे हैं.