कोरिया:जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक शख्स ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी घर में लगातार मां से झगड़ा करता था. वह शराब के लिए लगातार पैसे की मांग करता था. बीती रात भी उसने शराब के लिए मां से लड़ाई की.
पुलिस पूछताछ में मृतिका की बहू सरिता और लीला ने बताया कि रात लगभग 9 बजे आरोपी जुगूनू शराब के नशे में आया. वह अपनी मां दशमी बाई से शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर उसने डण्डे से मारपीट कर दशमी बाई की हत्या कर दी.