कोरिया: राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं. कोरिया में 8 हजार रुपए के लेनदेन में एक युवक ने अपने पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी है. उसने डंडे से पीट पीटकर पिता और बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
कलयुगी बेटे ने पिता और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट जगदलपुर: ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार
पैसे के लेनदेन का मामूली विवाद बना हत्या का कारण
भरतपुर में आरोपी धनजीत बसोर का अपने बड़े भाई गुलाब से 8 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था. इस मामूली से विवाद को खत्म कराने के लिए पिता चरकु बसोर ने बीच-बचाव किया. लेकिन इससे धनजीत को गुस्सा आ गया. उसने पिता और बड़े भाई पर डंडे से वार किया. जिससे दोनों मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े.
सरगुजा में नाबालिग लड़के पर प्रेमिका की हत्या का आरोप
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों घायलों की जांच की, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी धनजीत बसोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.