कोरिया: जिले के चरचा थाने क्षेत्र में एक ऐसे फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है, जहां एक कलयुगी बेटे ने पैसे हड़पने के लिए अपनी मां के नाम का ही फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया. बेटे ने मां की बीमा राशि को हासिल करने के लिए इस करतूत को अंजाम दिया. जब इस बात की जानकारी उसकी मां को लगी, तब उसने उपभोक्ता फोरम पहुंचकर अधिकारियों को अपने जीवित होने की जानकारी दी.
कलयुगी बेटे का 'कमाल', बीमा की राशि हड़पने बनवा लिया मां का डेथ सर्टिफिकेट मामला चरचा नगर पालिका का है, जहां एक बेटे ने बीमा की राशि को निकलवाने के लिए अपनी जीवित मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उपभोक्ता फोरम बैकुंठपुर से फर्जी दस्तावेज पेश कर जीवित मां को मृत घोषित कर लगभग पांच लाख रुपए की रकम को निकलवा लिया.
उपभोक्ता फोरम में पेश हुई जीवित मां
मां को जैसे ही इस बात की भनक लगी, तो उसने अपने छोटे बेटे के साथ उपभोक्ता फोरम में जाकर दावा आपत्ति पेश की. फोरम के संचालक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नारद प्रसाद रवि को फर्जी दस्तावेज पेश करने के एवज में डांट फटकार लगाई और इंश्योरेंस का पैसा उनकी मां के बैंक खाते में फिर से वापस कर दिया गया.
न्यायिक हिरासत में आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार को मामले की जांच के निर्देश दिया. जांच में तथ्य सही पाने पर चरचा थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने आरोपी नारद प्रसाद रवि के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.