छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब पीने और गाली-गलौच की आदत से परेशान शख्स ने की मां की हत्या - चिरमिरी

चिरमिरी में एक कलयुगी बेटे ने मां की आदतों से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी है. आरोपी ने पुलिस से जुर्म का इजहार करते हुए बताया है कि वो अपनी मां के नशे की आदत से परेशान था. वारदात वाले दिन उसकी मां नशे में गाली गलौच कर रही थी.

accused
आरोपी

By

Published : Mar 13, 2021, 2:02 PM IST

कोरिया: चिरमिरी में एक कलयुगी पुत्र ने नशे में धुत अपनी मां को मार डाला है. आरोपी ने अपनी बुजुर्ग मां पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. आरोपी ने मां को लहूलुहान कर छोटी बाजार के आनंद कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के पास छोड़ दिया था.

सड़क पर लहुलुहान महिला को देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंते ही महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मृतका के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

बेमेतराः PWD कर्मचारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद फरार हो गया था आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो अपनी मां के शराब पीने और गाली-गलौच करने से परेशान था. आरोपी ने बताया कि आये दिन उसकी मां शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करते थी. इससे वो परेशान हो चुका था. वारदात वाले दिन भी उसकी मां शराब के नशे में गाली-गलौच कर रही थी. इसके गुस्से में आकर आरोपी ने लोहे की रॉड से उसपर हमला कर दिया. वारदात के बाद आरोपी जंगल की ओर फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details