छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में गरीबों-जरूरतमंदों को सूखा राशन और सब्जी बांट रहा श्री गंगा स्वयं सहायता समूह - helping the needy amid lockdown in bemetara

कोरिया में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Koriya) के कारण पिछले एक महीने से जिले में लॉकडाउन (Lockdown in koriya) है. लॉकडाउन के कारण सभी व्यवसाय ठप है. लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने और खाने वालों को हो रही है. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए श्री गंगा स्वयं सहायता समूह सामने आया है. समूह के सदस्य हर दिन गरीबों और जरूरतमंदों को राशन और सब्जियां बांट रहे हैं.

Shri Ganga group distributing ration and vegetables in koriya
सूखा राशन और सब्जी बांट रहा श्री गंगा स्वयं सहायता समूह

By

Published : May 16, 2021, 5:18 PM IST

कोरिया:कोरोना महामारी (Corona Epidemic Period) ने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया है. कोरोना संक्रमण चेन (Corona Transition Chain) तोड़ने के लिए जिले में एक महीने से लॉकडाउन है. गरीबों-जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोरिया में श्री गंगा स्व सहायता समूह की अनोखी पहल देखने को मिल रही है. समूह चिरमिरी क्षेत्र के गरीब बस्तियों में और गरीब मजदूरों के बीच में सूखा राशन और सब्जियों का वितरण रविवार को किया.

गरीबों की मदद कर रहा स्वयं सहायता समूह

महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार

गरीबों-जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही है मदद

श्री गंगा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि कोरोना में सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने और खाने वालों को हो रही है. काम ठप होने से उनके सामने खाने की समस्या हो गई है. ऐसे गरीब और असहाय लोगों की मदद करने की एक छोटी सी पहल हमने की है. समूह के सदस्य सूखा राशन और सब्जियां गरीबों को बांट रहे हैं. हम गरीब और जरूरतमंदों को अपना नंबर भी दे रहे हैं, जिससे किसी प्रकार की समस्या होने पर कॉल कर सकते हैं. आपदा के इस समय में हम सभी लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए.

राजनांदगांव में नगर निगम जरूरतमंद परिवारों को पहुंचा रहा राशन

बेमेतरा में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे समाजसेवी

बेमेतरा में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना सोए, इसकी चिंता अब कई सामजिक संगठनों को सताने लगी है. जिसको देखते हुए विभिन्न वर्ग के सामाजसेवी दिन-रात भोजन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटने में जुटे हुए हैं. जरूरतमंद गरीब परिवार को अनाज सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों को बांट रहे हैं. बेमेतरा में भाजपा कार्यकर्ता नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details