छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेक पहल: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को बांटे मुफ्त मास्क

कोरिया में समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटे हैं, जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

social-workers-distributed-free-masks-to-villagers-in-koriya
कार्यकर्ताओं ने लोगों को बांटे नि:शुल्क मास्क

By

Published : Mar 26, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:38 PM IST

कोरिया: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क की आपूर्ति को पूरा करने के लिए सामाजिक संगठन के कार्यकार्ता पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिससे लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. शहर के सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता रियूजेबल मास्क तैयार करा रहे हैं, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी गुणवत्तापूर्ण है.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को बांटे मुफ्त मास्क

संगठन ने सभी दर्जियों और बुटीक में संपर्क कर मास्क निर्माण की सामग्री उपलब्ध करा कर कपड़े के मास्क को तैयार कराया है. इसे 8 घंटे उपयोग करने के बाद एंटीसेप्टिक युक्त पानी से धोकर फिर से उपयोग किया जा सकता है, जिसकी लागत 10 रुपए से भी कम आई है. अब इसे शहर के सामाजिक और धार्मिक संगठन आम लोगों को नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटे ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क

मास्क की किल्लत का लोगों ने निकाला तोड़

पिछले 2 दिनों से रियूजेबल मास्क तैयार कर शहर में आमलोगों को वितरण किया जा रहा है, जिसे आमलोग उत्साह पूर्वक ले रहे हैं. शहर में मास्क की किल्लत है और मास्क आसानी से ऊंचे दामों में भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में ये मास्क लोगों के बहुत काम आ रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details