कोरिया: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क की आपूर्ति को पूरा करने के लिए सामाजिक संगठन के कार्यकार्ता पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिससे लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. शहर के सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता रियूजेबल मास्क तैयार करा रहे हैं, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी गुणवत्तापूर्ण है.
संगठन ने सभी दर्जियों और बुटीक में संपर्क कर मास्क निर्माण की सामग्री उपलब्ध करा कर कपड़े के मास्क को तैयार कराया है. इसे 8 घंटे उपयोग करने के बाद एंटीसेप्टिक युक्त पानी से धोकर फिर से उपयोग किया जा सकता है, जिसकी लागत 10 रुपए से भी कम आई है. अब इसे शहर के सामाजिक और धार्मिक संगठन आम लोगों को नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं.