कोरियाःभरतपुर विकासखंड के मेहदौली में एकता परिषद ने श्रमदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर के माध्यम से तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया. श्रमदान शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने किया. एकता परिषद के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भी तालाब के गहरीकरण कार्य के लिए श्रमदान किया.
तालाब गहरीकरण का कार्य
तालाब गहरीकरण से एक हजार किसान परिवार की बदहाली दूर होगी. गांव मेहदौली के सभी खेतों तक पानी पहुंचेगा. गांव के किसान खुशहाल हो जाएंगे. कोरोना की जब मार पड़ी तो बड़ी संख्या में कामगार अपने गांव लौट आए थे. लेकिन जब लौटे तो अपने घरों में बैठे नहीं बल्कि गांव के काम आए. गांव की परेशानियों को दूर करने के प्रयास में लग गए. साथ ही श्रमदान से सड़क के निर्माण में जुट गए. कामगारों ने गांव के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र की सूरत तक बदल दी.