कोरिया: बिल्डर पर एक महिला ने 16 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. बैकुंठपुर के बिल्डर संजय अग्रवाल के खिलाफ एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. महिला ने मकान रजिस्ट्री कराने के नाम 16 लाख 50 हजार रूपए धोखाधड़ी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़िता सुनीता गुप्ता एमएलए नगर में रहती है. महिला के अनुसार 2014 में उसने एमएलए नगर में निर्मित किए जा रहे आवासीय कालोनी में 16 लाख 50 हजार रूपए में मकान खरीदा था. मकान सुनीता और मां सावित्री बाई के संयुक्त नाम से दर्ज है. रजिस्ट्री बिल्डर संजय अग्रवाल ने की थी.
पढ़ें:बिलासपुर: फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो बार बेची करोड़ों की जमीन
51 मकान ही नगर पालिका से पास
महिला ने बताया कि बीते दिनों एमएलए नगर में नगर पालिका बैकुंठपुर की ओर से शासकीय जेल की भूमि की नपाई और चिन्हांकन का कार्य चल रहा था. तभी जानकारी मिली कि पीड़िता सुनीता गुप्ता का मकान शासकीय जेल बैकुंठपुर के भूमि पर निर्मित है. महिला ने नगर पालिका बैकुंठपुर में जाकर जब पूछताछ की तो उसे पता चला कि एमएलए नगर की कुल 51 मकान ही नगर पालिका से पास हैं. शेष सभी मकान अवैध हैं. उन्हें यह भी पता चला कि एमएलए नगर में कई सारे मकानों को शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि पर निर्मित किया गया है.
इलाके के लोग असमंजस में
शहर के एमएलए नगर में बीते 30 जनवरी को नगर पालिका और राजस्व अमले की नापजोख की संयुक्त कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में जमकर हड़कंप मच गया है. पूरे कॉलोनी में बने मकानों की नाप जोख करते हुए बारिकी से जांच किए जाने के बाद अब यहां घर खरीदने वाले लोग परेशान हैं. नगर पालिका नाप जोख के बाद कार्रवाई करने की तैयारी में है.