कोरिया: जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी शहर में कुछ दुकानदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. प्रतिबंध का पालन करने की बजाए शहर के कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलकर चला रहे हैं. सूचना पर सोमवार को प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6 दुकानों को सील किया है.
6 दुकानों को किया गया सील
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है. शहर में लॉकडाउन के आखरी दिन सोमवार को प्रतिबंधित दुकानें खोलने पर तीन दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई की. जिसमें मनेन्द्रगढ़, चनवारीडांड़ और मौहारपारा में किराना और आइसक्रीम दुकान संचालकों के दुकान खोले जाने की जानकारी लगने पर प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची टीम ने दुकानों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कुल 6 दुकानों को सील कर दिया गया. इसके अलावा हर दुकान पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.