कोरियाः जिले में भगवान भोलेनाथ के कई प्रमुख मंदिर है लेकिन ऊंची पहाड़ी स्ठित सिद्ध बाबा धाम की ख्याति ही बिलकुल अलग है. मनेन्द्रगढ़ शहर से कुछ दूरी पर लगी पहाड़ी स्थित सिद्ध बाबा धाम को ग्राम देवता के रूप में जाना जाता है. यहां श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. श्री सिद्धेश्वर महादेव के इस धाम में वैसे तो साल के हर दिन भक्त पहुंचते हैं. यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
श्रद्धालु यहां दूर-दूर से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं. यह प्राचीन मंदिर सौ साल पुरानी है. ऊंची पहाड़ी तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को पैदल ही किसी तरह पहाड़ पर चढ़कर पहुंचना होता था, पर अब यहां विकास के लिए बनी सिद्ध बाबा सेवा समिति के द्वारा नीचे से ऊपर पहाड़ी के रास्ते तक का निर्माण करवा दिया गया है. इससे बाबा के दरबार तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस धाम में छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत की भी आस्था है. यही कारण है कि वह यहां पर विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद दो बार आ चुके हैं. इन दिनों यहां पर मंदिर के नव-निर्माण का काम चल रहा है. इसे ओडिशा के कारीगरों द्वारा केदारनाथ धाम की तरह बनाया जाना है.