ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के श्रेयस ने बनाई 'कोविड मुक्त भारत' वेबसाइट - Jaypee Institute of Information Technology

कोरोना काल में लोगों को जानकारी देने के लिए कोरिया के एक स्टूडेंट और उसके दोस्तों ने मिलकर एक वेबसाइट तैयार की है. जिसके जरिए वे कोविड-19 से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

shreyas gupta of koriya made covid free bharat website
श्रेयस गुप्ता
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:29 AM IST

कोरिया:बैकुंठपुर में एक बच्चे ने कोविड 19 की आवश्यक जानकारियों के लिए एक वेबसाइट तैयार की है. बैकुंठपुर निवासी संजय गुप्ता के बेटे श्रेयस गुप्ता ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर ये वेबसाइट बनाई है. जिसका नाम 'कोविड मुक्त भारत' रखा है. इसमें इन तीनों दोस्तों ने कोविड 19 के मरीज या अन्य लोगों के लिए इस कोविड काल में आवश्यक जानकारी जैसे हॉस्पिटल, ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोविड-19 के मरीजों को एंबुलेंस सुविधा, जैसी कई जानकारियां इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीज जानकारी निकालकर अपना या किसी और का इलाज करा सके.

श्रेयस गुप्ता ने बनाई वेबसाइट

श्रेयस गुप्ता ने बताया कि इस समय देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पूरा देश इसकी चपेट में है. इसी परेशानी को देखते हुए उन्होंने सोचा कि कैसे वे और उनके दोस्त लोगों की मदद कर सकते हैं. श्रेयस ने बताया कि वे और उनके दोस्तों ने एक ऐसी वेबसाइट बनाई जिसमें कोविड-19 से जुड़े इलाज संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उसमें उपलब्ध है.

कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं श्रेयस

श्रेयस जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (नोएडा) में सेकंण्ड ईयर में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं. उनेक साथ उनके दोस्त वैदिक जवाहर (उदयपुर) और जयंत डालमिया (इलाहाबाद) पढ़ते हैं. तीनों ने मिलकर घर बैठे 'कोविड मुक्त भारत' भारत नाम के ये वेबसाइट बनाई. इस वेबसाइट में कोविड-19 हॉस्पिटल, प्लाज्मा, मेडिकल, ऑक्सीजन, सहित कोरोना मरीजों तक पहुंचाने के लिए फल कहां पर और किस जगह उपलब्ध हो सकता है, ऐसी जानकारियां वेबसाइट के जरिए उपलब्ध कराने की कोशिश की है.

होम आइसोलेशन में रहकर 7 हजार से ज्यादा मरीजों ने दी कोरोना को मात

साझा कर सकते हैं जानकारी

श्रेयस ने बताया कि इस साइट उन्होंने एक विंडो और भी बना रखा है. जिसमें कोई भी अपने जिले की जानकारी कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज से जुड़ी जानकारी इस वेबसाइट में साझा कर सकते हैं. ताकि उस वेबसाइट पर जाने वालों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके. जिससे वह आसानी से अपना इलाज करा सकें.

15 हजार से ज्यादा विजिटर्स

तीनों दोस्तों ने इस वेबसाइट को 27 अप्रैल 2021 को बनाया है. जिसके बाद 4 दिनों में 15 हजार लोग इस वेबसाइट पर विजिट कर चुके हैं. इसके कई यूजर्स बन गए हैं. इस वेबसाइट में वो सभी जानकारी डालने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि महामारी में किसी के इलाज में काम आ सकें. श्रेयस ने बताया कि इस वेबसाइट के लिए किसी भी तरह का आर्थिक भार उनपर नहीं पड़ा. साथ ही सभी जानकारियां सभी के लिए निःशुक्ल और उपयोगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details