मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेंद्रगढ़ जनकपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत बिहारपुर के टिपका पानी गांव की. यहां दुर्गम पहाड़ी के बीच ऐसा शिवलिंग स्थापित है, जिसका जलाभिषेक स्वयं प्रकृति करती है. 12 महीने पहाड़ी से जल की बूंदे टपकती रहती हैं और इन्हीं जल की बूंदों से अनवरत भगवान शिव का जलाभिषेक होता रहता है. पहाड़ी से टपकने वाली पानी की बूंदें मंदिर से निकल कर एक पतले नाले के रूप में आगे बढ़ते एक बड़े तालाब में तब्दील हो जाती हैं. जिस जगह पर यह तालाब है उस स्थान पर जल का कोई दूसरा स्रोत भी नहीं है.
बूंद बूंद पानी से भर गया पूरा तलाब:अभी तक आप लोगों ने यही कहावत सुनी होगी की बूंद बूंद से घड़ा भरता है लेकिन मनेंद्रगढ़ जिले के टपका पानी का यह तालाब बूंद बूंद टपकने वाले पानी से ही भरा है. इस तालाब में कभी पानी की कमी नहीं होती है। ग्रामीण बताते हैं कि "पहाड़ से टपकने वाले जल की बूंदों से इस तालाब में 12 महीने पानी का भराव बना रहता है." ग्रामीण कहते हैं कि "अगर यहां पर आने जाने की बेहतर व्यवस्था कर दी जाए और प्रकाश की व्यवस्था हो तो यह स्थान एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है."