छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: बैकुंठपुर में मनाई गई शहीद भगत सिंह की जयंती - कोरिया न्यूज

राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों ने बैकुंठपुर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई. स्मारक पर फूल चढ़ा कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Bhagat Singh birth anniversary
शहीद भगत सिंह की जयंती

By

Published : Sep 29, 2020, 12:52 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 9:48 AM IST

कोरिया:बैकुंठपुर में राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया. रामानुज मिनी स्टेडियम में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सर्वप्रथम गौ-सेवकों ने शहीद स्मारक को साफ किया, फिर स्मारक पर फूल चढ़ा कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद भगत सिंह की जयंती

गौ-रक्षा वाहिनी के संभागीय अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि 'शहीद भगत सिंह हमारे देश की धरोहर है, उनके त्याग,बलिदान को कभी हमारा देश नहीं भूल पाएगा, युवा अवस्था में ही देश के प्रति उनका जज्बा देश के युवाओं में उत्साह पैदा करता है. भगत सिंह हमारे लिए और आज के युवाओं के लिए एक उदाहरण है. अपने परिवर्तनकारी विचारों और अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में हम गौ-रक्षा वाहिनी के सभी सदस्य कोटि-कोटि वंदन करते है'.

पढ़ें-भगत सिंह की जयंती आज, पीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

पार्षद ने व्यक्त किया गौ-सेवकों का आभार

वार्ड के पार्षद आशीष यादव ने सभी गौ-सेवकों का आभार व्यक्त किया. श्रदांजलि कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, वार्ड 7 से पार्षद आशीष यादव,रिचेस सिंह,संभागीय मीडिया प्रतिनिधि आयुष नामदेव, जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अभय दुबे, विपुल शुक्ला, अंकित गुप्ता, शिवम कश्यप, गोलू नामदेव मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 29, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details