कोरिया: मनेंद्रगढ़ में नाबालिग लड़की से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि, आरोपी युवक ने उसे एक साल तक अपने घर पर रख कर उसका शारीरिक शोषण किया.
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, आरोपी के माता-पिता भी गए जेल - उसके माता-पिता के खिलाफ भी पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
नाबालिग ने युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने घर पर रखा, जिसकी जानकारी उसके माता-पिता को भी थी. एक साल तक शारीरिक प्रताड़ना करने के बाद उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक शेषपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक को भेजा जेल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक के साथ उसके माता-पिता के खिलाफ भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के साथ ही उसके माता-पिता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.