छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

koriya latest news : बैकुंठपुर नगरपालिका सीएमओ पर गंभीर आरोप - बैकुंठपुर अध्यक्ष नविता शैलेष शिवहरे

koriya latest news कोरिया नगरपालिका सीएमओ पर गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके खिलाफ अब नगर पालिका अध्यक्ष समेत पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. सीएमओ की शिकायत नगरीय प्रशासन विभाग से की गई है.

बैकुंठपुर नगरपालिका सीएमओ पर गंभीर आरोप
बैकुंठपुर नगरपालिका सीएमओ पर गंभीर आरोप

By

Published : Oct 10, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 6:41 PM IST

कोरिया : नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर अध्यक्ष नविता शैलेष शिवहरे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर सचिव नगरीय प्रशासन छत्तीसगढ़ के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा (Serious allegations against Baikunthpur municipal CMO ) है. साथ ही उचित कार्यवाई किये जाने की मांग की है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर ने निरन्तर आर्थिक अनियमितताएं की है. साथ ही साथ अध्यक्ष सहित निर्वाचित पार्षदों की उपेक्षा की है. मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर ने लगातार कोटेशन के माध्यम से लाखों रूपये का भुगतान किया है.उसकी जानकारी अध्यक्ष और परिषद को नहीं दी है. जो नियम के विरुद्ध है.

बैकुंठपुर नगरपालिका सीएमओ पर गंभीर आरोप

सीएमओ पर गंभीर आरोप :मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुंठपुर द्वारा नगर के विकास में रूचि नहीं ली जा रही है. जिसके कारण नगर का विकास ठप्प पड़ गया है. साथ ही जनप्रतिनिधियों को आम जनता की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है. सीएमओ पूरे सप्ताह में मात्र 2 से 3 दिन कार्यालय में अपने स्वार्थ पूर्ति के लिये ही आती हैं. इसे कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आसानी से देखा जा सकता है.जब अध्यक्ष और पार्षद नगर विकास से संबंधित किसी कार्य के लिये फोन करते हैं तो उन्हें उचित जवाब भी अधिकारी नहीं देती.

कहां पर सीएमओ ने की है गड़बड़ी :नगर पालिका बैकुंठपुर द्वारा निर्मित पुराने बस स्टैन्ड की दुकानों जिनकी औसत बोली 61 लाख रुपये से अधिक थी. उन्हें सीएमओ ने लिफाफा पद्धति से लगभग 16.75 लाख रुपये में नायरा परवीन और सूफिया खान को आवंटित कर दिया. अब सीएमओ दबावपूर्वक परिषद से आवंटन पास कराने का प्रयास कर रही हैं. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनके द्वारा व्यक्तिगत रुचि ली जा रही है. जो भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता की ओर इशारा करता है.सीएमओ बैकुंठपुर द्वारा इन दुकानों के आवंटन में लगभग 88.50 लाख रुपयों का आर्थिक नुकसान नगर पालिका बैकुंठपुर को पहुंचाया गया है. जो अत्यंत गंभीर मामला है. koriya latest news

Last Updated : Oct 10, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details